Increase The Rank of your Website by doing 'Off-Page SEO' Off-Page SEO Kaise Kare Best Optimization Techniques in HindisteemCreated with Sketch.

in #technology6 years ago (edited)

Off page seo.jpg

नमस्कार दोस्तो !

मेरा नाम राजीव है आज की इस Post में हम Off -Page SEO क्या है इसका अच्छे से Optimization कैसे करते है वो भी Best Techniques के साथ।

"अपनी Blog या Website को Google में High Rank दिलाये और High Traffic Increase करे हमारी Best Techniques के साथ वो भी Hindi में"

Off-Page SEO क्या है
Off-Page SEO को इसके Complete (पूरे) नाम Off-Page Search Engine Optimization के नाम से भी जानते है यह SEO (Search Engine Optimization) का ही एक Part है.
Off-Page SEO का Use भी हम अपनी Website या Blog को Google के SERP (Search Engine Result Page) में High Rank दिलाने और Traffic Increase (बढ़ाने) करते है।

Off-Page SEO में Backlink Create करना बहुत Important है जो की बहुत जरुरी है अब यहाँ पर एक Question बनता है के
Backlink क्या होता है
"Backlink किसी Webpage पर आने वाले Incoming Links है, जब कोई Webpage किसी Webpage से link होता है उसको Backlink कहते है".

आइये अब जानते है कुछ वो Best Techniques जिन की हेल्प Help से हम अपनी Website या Blog का Off-Page SEO Optimization अच्छे से कर सके

#1 - Search Engine Submission
Search Engine Submission, Off-Page SEO के लिए सबसे पहला Step है जो की बहुत Important है क्योंकि आप अपनी Website या Blog को किसी भी Search Engine में तब तक Search कर सकते जब तक आप उस Website या Blog को Search Engine में Submit नहीं कर देते चलिए मैं आपको Detail में समझाता हूँ
जैसे की आप जानते ही होंगे Google, Yahoo, Bing ये कुछ Popular Search Engine है इन सभी Search Engines को आपको अपनी Website या Blog के बारे में बताना होता है, अगर आप इनको बतायेगें नहीं तो इनको पता कैसे चलेगा की New Website या Blog बना है इनको Search Engine में दिखाओ, जब आप अपनी Website या Blog इन Search Engine में Submit करदेगेँ तो इनके पास आपकी Website या Blog का Data चला जायेगा उसके बाद आप अपनी Website या Blog को Search Engine में Search कर सकते है
जिस Search Engine में आप अपनी Website या Blog को Show कराना चाहते है उसके लिए आपको उन Search Engine में अपनी Website या Blog का Site Map Create कर के Submit करना होगा

Website या Blog का Site Map Submit करने के लिए यहाँ कुछ Popular Search Engine दिए गए है जिनपर आप अपनी Website या Blog को Show करा सकते है

Google
Yahoo
Bing

#2 - Social Networking Site
Off-Page SEO के लिए Social Networking Sites एक अच्छा Option है जो आपकी Website या Blog पर Traffic Increase करने में आपकी Help करता है, Social Networking Sites का Use आज के समय में बहुत तेजी पर है ऐसे में आप अपनी Website या Blog का Promotion Social Networking Sites पर कर के Traffic Increase कर सकते है, आज के समय में अधिकतर लोग Off-SEO के लिए Social Networking Sites बहुत ज्यादा करते है और ये बहुत Easy और Best Method है
उदाहरण- के तौर पर आप Facebook पर अपना Account Create कर के अपनी Website या Blog जिसको भी आप Promote करना चाहते है वहा पर आप उसके नाम का Facebook Page Create करे और वहां पर अपने Website या Blog के Post का Link वहां पर Share करते रहे, आप Social Networking Sites पर जितना Active रहेगें उतना ही आपको अच्छा Result मिलेगा।

निचे कुछ Popular Social Networking Sites दी गयी है
Facebook.com
Twitter.com
Instagram.com
Linkedin.com
Google+

#3 - Social Bookmarking Sites

Social Book Marking Site का Use करके भी आप अपनी Website या Blog पर Traffic Increase कर सकते है यह एक Best तरीका है अपने Blog या Website को Promote करने का India में बहुत से Bloggers ऐसे है जिनको पता ही नहीं इसके बारे में, मैं भी इन Sites का Use करता हूँ जिस से मुझको बहुत अच्छा Result मिलता है ये मेरा खुद का Experience है इनके बारे में तो मैं आपको Social Bookmarking Sites को Use करने का Suggestion देता हूँ ताकि आप को भी इसका Benefit जरूर मिले।

नीचे कुछ Popular Social Bookmarking Sites दी गयी है

Reddit.com
Digg.com
Pinterest.com
Stumbleupon.com
Scoop.it
Delicious

#4 - Blog Directory Submission Site
Blog Directory Submission का भी आप Use कर सकते है Off-Page SEO के लिए ये भी एक Better Option है बहुत सी ऐसी Directory Submission Sites है जहाँ पर आप अपनी Website या Blog को अपनी Website या Blog की Category के हिसाब से Directory में Add करा सकते है जिस से आपको अच्छा Backlink मिलेगा साथ ही आपकी Website या Blog पर Traffic Increase होने के साथ-साथ की Rank भी Improve होगी। मगर यहाँ पर मैं आपको बता दू के इनमें कुछ Sites Paid होती है यानी आपको वहां पर अपनी Website या Blog को Add कराने के लिए पैसे देने होते है और कुछ Sites Free होती है जिनको आपको कुछ नहीं देना होता तो मैं आपको इन दोनों में से Free वाला Option ही Suggest करूगां।

नीचे कुछ Blog Directory Submission Sites दी गयी है जो बिलकुल Free है

Alltop.com
Fuelmyblog.com
Ananar.com
Blogflux.com
Blogarama.com

#5 - Forum Posting
Off-Page SEO के लिए Forum Posting भी एक Better Technique है Forum Posting करनरे के लिए आपको अपनी Website या Blog के Niche से Related Forum Search करने होगें जहाँ पर आपको पूछे गए Questions का Answer देना होगा जिसके साथ-साथ वहां पर आप अपनी Website या Blog का Link छोड़ सकते है ऐसा करने से आपकी Website या Blog पर लोग Visit करेगें जिस से Traffic तो बढ़ेगा ही और साथ ही साथ आपकी Website या Blog की Popularity भी Increase होगी

नीचे कुछ Forum Posting Site दी गयी है
Awasu.com
Flickr.com
Addthis.com
Bbpress.org
Forum.joomla.org

#6 - Link Exchange
Off-Page SEO में की भी एक अच्छी Technique है जिस में आपके पास Backlink बनाने का बहुत ही अच्छा Option है इस से Google Page Rank भी अच्छी होती है, Link Exchange के लिए आपको अपनी Website या Blog के Niche (Topic) से Related दूसरी Website या Blog से Contact करना होता है आपस में सहमति हो जाने के बाद आप उनकी Website या Blog का Link उनकी Website या Blog में लगवा सकते है और उनका Link आप अपनी Website या Blog में लगा सकते है ऐसा करने से दोनों को ही फायदा होता क्योंकि ऐसा करके आप एक दूसरे के लिए Backlink तैयार कर रहे है और साथ ही एक दूसरे के Link को Promote कर रहे होते है

ध्यान दे - जिस Website या Blog से आप Contact कर रहे है सब से पहले आप ये Check कर ले की उस पर कोई गलत चीज़ तो Add नहीं अगर ऐसा कुछः होता है तो इसका प्रभाव आपकी Website या Blog पर भी पद सकता है

#7 - Image Sharing Sites

Off-Page SEO में Image sharing Sites भी Use किया जाता है येन सुन ने के बाद आपको Confusion हो गया होगा के भला किसी Website या Blog का Off-Page SEO Image Sharing Sites से कैसे Possible (संभव) है तो मैं आपको बता दू Image Sharing Sites से ये करना Definitely संभव है क्योंकि कुछ Sites ऐसी है जहाँ पर आप अपने Blog या Website के कंटेंट से Related या फिर कोई भी Unique image (Photo) जो भी आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में Use करते है उनको आप Image sharing Sites जैसे-

Flickr.com
Picasa
500px
Photobucket.com
इन Sites पर आप Image डाल सकते हो और साथ ही आप अपनी Website या Blog का Link भी इसके साथ दाल सकते हो अगर कोई व्यकित आपकी upload की गयी Image को देखता है हो सकता है वो आपके दिए गए लिंक को भी Follow कर आपकी Website या Blog पर आ सकता है इस इस से आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर Traffic Increase होगा होगा।

#8 - Video Promotion
Video Promotion Off-Page SEO के लिए बहुत ही Best Technique है इस Video Promotion से आप अपनी Website या Blog का Perfectly यानि बहुत ही अच्छे तरीके Promotion कर सकते हो साथ ही आप अपनी Website या Blog पर Traffic भी बढ़ा सकते हो, इसके लिए आप जिस भी Website या Blog का Promotion करना चाहते हो सब से पहले आप उसका एक Video बनाये जिसमें आप अपनी Website या Blog के बारे में अच्छे से बताये जैसे- आपके Blog या Website किस Category की है, किस तरहा की पोस्ट वहां पर आप डालते है कुछ इस तरहा से आप उस वीडियो में बातये उसके बाद उस Video को आप कुछ Popular Site पर डाल कर सकते है जैसे-

नीचे कुछ Popular Video Promotion Sites दी गयी है
Youtube.com
Dailymotion.com
Vimeo.com
instagarm.com

#9 - Classified Submission Site
Classified Submission Site वो Site होती है जहाँ पर हम Free में अपनी Website या Blog का Advertise कर Traffic Increase कर सकते अब अगर बात करे हम Advertisement की तो बहुत सी ऐसी Sites है जहाँ पर आप पैसे देकर अपना advertise चला सकते है मगर मैं यहाँ पर आपको बताऊगाँ India में कुछ ऐसी Best And Free Classified Submission Sites है जहाँ पर आप अपना Advertise Free में कर सकते है जैसे-

नीचे कुछ Classified Submission Site दी गयी है
Vivastreet
Adpost.com
Oodle.com
Adeex.in
Advertisingflux.com

#10 - Document Sharing Sites
Document Sharing भी एक Better Option आप इस Technique को भी Use कर सकते हो इस Technique को Follow कर के आप अपनी Website या Blog पर Free में Traffic Increase कर सकते हो इसमें आपको Blog या Website का PDF Document file तैयार कर के Internet पर Share कर सकते हो

नीचे कुछ Document Sharing Sites दी गयी है
Issuu.com
Dropbox.com
Slideshare.net
Scribd.com
4shared.com

#11 - Article Submission Sites
Article Submission Sites भी आपकी New Post को Promote करने में आपकी Help करती है अगर आप ने कोई New Post Publish की है तो आप उसको Popular Article Submission Site पर Publish जरूर करे ऐसा करने से आपको बहुत फयदा मिलने वाला है कुछ ऐसी Popular And Best Article Submission Site है जो Post का Promotion Free में करती है जिस से आपकी Website या Blog की Post का Deep Link बनेगा और आपकी Post का Promotion भी होगा साथ ही साथ Traffic भी बढ़ेगा

निचे कुछ Article Submission Sites दी गयी है

Ezinearticles.com
Selfgrowth.com
Articlecity.com
Articleyard.com

#12 - Press Release Promotion
Off-Page SEO में Press Release Promotion का भी बहुत प्रचलन है मगर यह एक Paid Method है अगर आपकी कोई New Website या Blog है और कुछ पैसे invest का Budget भी है तो आप कुछ Best Press Submission Sites को Choose कर के आप अपने Blog या Website को Promote करा कर Fast Grow करा सकते है तो अगर आप सब कुछ जल्दी से चाहते है तो आप ये Method को अपना सकते है

नीचे कुछ Press Release Promotion दिए गए है जहाँ पर आप अपने Blog या Website का Promote करा सकते है

Google Adword
Facebook
Clickpress.com
free-press-release.com
TV
Newspaper

#13 - Guest Posting
Guest Posting का मतलब है किसी दूसरे Blog या Website के लिए Post लिखना अब Guest Posting का Use हम कर सकते है इस से हमारी Website या Blog को High Backlink बनती है साथ ही Traffic और Popularity भी increase होती है इसके लिए आप किसी अच्छी High Traffic और High Ranking वाली Website या Blog से ही Contact करे ताकि आपको अच्छा Benefit हो

#14 - Question Answer Sites
Question Answer Site से बहुत ज्यादा Benefit ले सकते हो ये बहुत ही अच्छी Technique है Off-Page SEO में लोग इसका Use बहुत करते है बहुत Sites ऐसी है जहाँ पर अपनी Website की category के हिसाब से अपनी Useful Knowledge के साथ लोगो के Questions के Answer वहा पर दे सकते हो जहाँ पर आप अपने दिए हुए Answer के साथ अपनी Website का Link भी वहां पर छोड़ सकते हो जिस से आपकी Website या Blog पर Traffic Increase होने के Chance बढ़ जाते है आप ऐसी Sites पर जितना Active रह कर लोगो के Questions के Answer देगें उतनी आपकी वहां पर Popularity बनेगी साथ आप एक अच्छा Deep Link Create कर सकोगे।
नीचे कुछ Popular Question Answer Site दी गयी है

Quora
Yahooanswers
Stackoverflow
Superuser

For more information about SEO go to our website-https://techupmind.blogspot.com/