THE DIARY GAME - 07-07-2020 (TUESDAY)

in #thediarygame5 years ago (edited)

कैसे हो आप सभी...।।

आज का दिन बहुत मज़ेदार रहा । क्योंकि आज इस मौसम की पहली बारिश हुई तो आज बारिश का आनन्द लिए और पुरा दिन रोज़ की तरह निकला

आज मै सुबह जल्दी उठकर 5:30 पर बहार घूमने निकला तो काफी अच्छा महसूस हुआ तहलने के बाद मै 6:30 मै घर वापस आया और छत पर आकर मेरे पड़ोस में एक कूत्ता है
उसका नाम रॉबिन है जो की 'GERMAN SEPHERD' नमक प्रजाति है मुझे जानवरों से बहुत लगाव है। तो मै उसके साथ बहुत देर तक खेला उसके कुछ चित्र..

IMG20200705094459.jpg

IMG20200705094503.jpg

उसके बाद 7:00 मै नीचे गया और फिर फ्रेश होकर थोड़ा बहुत फोन चलाया और नाश्ता किया नाश्ते में आज कुछ ख़ास नहीं बस कुछ फल खाए और दुकान की ओर चल दिया।

Snapchat-372478625.jpg

दुकान पर पहुंचा और साफ सफाई की और तभी बारिश होने लगी

IMG20200707171723.jpg

IMG20200707172131.jpg

IMG20200707172128.jpg

IMG20200707171730.jpg

आज का मौसम बहुत उत्सह भरा था नो काफी आनन्द आया
उसके बाद मैने देखा कि मेरी दुकान की पीछे की जगह पर कार्य प्रगति पर है वहा कुछ बच्चे बारिश का आनन्द लेते हुए क्रिकेट खेल रहे थे

IMG20200707172329.jpg

जिसे देख कर मेरा भी मन हुआ लेकिन मै नहीं जा सका क्युकी मेरी दुकान पर मुझे और भी बहुत काम थे। उसके बाद मेरे पास एक ग्राहक आया उसने पुरा मूड खराब कर दिया उसने गंदे जुते पहनकर दुकान में अंदर आगया ओर मेरी सारी मेहनत बेकार गई और मुझे बहुत बुरा लगा लेकिन ग्राहक से कुछ नहीं कहा क्योंकि ग्राहक भगवान का रूप होता है ऐसा हमारी भारत की संस्कृति में है।

आज का दिन बारिश का आनन्द लेते हुए पता ही नही चला
फिर मै अपने पास की कंफेक्शनरी की दुकान पर कुछ खाने गया जैसे की स्नैक्स, कोल्डड्रिंक, आदि।

IMG20200707184302.jpg

IMG20200707184257.jpg

उसके बाद शाम 8:30 हो गई तो दुकान करके मै घर जा रहा था तो रास्ते में मेरे 2 मित्र मिले जो की टहलने आए थे तो उनसे भी काफी समय बाद मिलकर अच्छा लगा आज हमारे शहर ' सिरसागंज ' में एक कॉरोना पेशेंट निकला जो तो इस बात को सुनकर काफ़ी बुरा लगा हमारे शहर में फिलहाल 2 पेशेंट ही है।।

IMG20200707195044.jpg

मै अपने दोस्त @rishabh99946 का दिल से धन्यबाद करना चाहता हूं की मुझे इस प्लेटफॉर्म पर बुलाया।।

Sort:  

Thank you for taking part in The Diary Game on Steem.

Sorry we missed the voting on this post - we will add it to a future diary post.

The Steemit Team