शियोमी दे रहा हैं सैमसंग को जबरदस्त टक्कर, सिर चक्रजाएगा डिस्काउंट देखके
रेडमी नोट 4 डिवाइस की सफलता की लहर पर सवार होकर वित्तवर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर देश का सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है.दिवाली के बाद भी स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट और ऑफर जारी रह सकते हैं।
मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट रिसर्च ने यह जानकारी दी है. भारत में चीनी हैंडसेट बनाने वाली कंपनी शियोमी 22.3% बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर है और इसका रेडमी नोट 4 मॉडल लगातार तीसरी तिमाही देश का सबसे ज्यादा बिकनेवाला फोन है. फेस्टिव सीजन में बड़े ब्रैंड्स की बिक्री उम्मीद से कम रही है।
काउंटरप्वाइंट ने 2017 की तीसरी तिमाही के लिए अपनी शुरुआती अनुमान में कहा कि सैमसंग लगातार भारतीय स्मार्टफोन बाजार में शीर्ष पर है और उसकी बाजार हिस्सेदारी 22.8% है. अपनी इनवेंटरी निकालने के लिए वे डिस्काउंट और ऑफर का सिलसिला जारी रख सकते हैं।
काउंटरप्वाइंट रिसर्च के एसोसिएट निदेशक (मोबाइल डिवाइस और इकोसिस्टम) तरुण पाठक ने बताया कि भारत में शियोमी ब्रांड की सफलता का श्रेय इस तथ्य को दिया जा सकता है कि साल 2016 के मध्य से मध्यम मूल्य खंड (करीब 10,000 रुपये) के बाजार ने रफ्तार पकड़ना शुरू किया. शियोमी अपने रेडमी नोट 4 के साथ सही समय पर भारतीय बाजार में पहुंचा और समय गंवाए बिना बाजार का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बन गया. स्मार्टफोन सुपर ब्लैक रंग में मिलेगा।
दोस्तों अगर आपको यह न्यूज़ अच्छी लगी तो शेयर करे एंड उपवोटे करे करे।
Hi! I am a robot. I just upvoted you! I found similar content that readers might be interested in:
http://zeenews.india.com/hindi/technology/redmi-note-4-becomes-best-selling-smartphone/347749
its not that content .